Griha Pravesh 2023: गृह प्रवेश से पहले क्या करना चाहिए क्या नहीं | Boldsky

2023-05-03 124

हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसका अपना घर हो। अपने इसी सपनों के घर को बनाने के लिए वह पूरी मेहनत करता है। फिर कई जद्दोजहद के बाद उसका यह सपना पूरा होता है। फिर आती है बारी गृह प्रवेश (Griha Pravesh) की। अब शायद आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि, किसी नए घर में रहने से पहले गृह प्रवेश क्यों कराना चाहिए? ऐसा इसलिए कि इतनी मेहनत के बाद जब आप अपने सपनों का घर बना लेते हैं, तो सुख-समृद्धि के बिना सब व्यर्थ हो सकता है। गृह प्रवेश (Griha Pravesh) कराने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है और शांति रहती है तथा मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। वीडियो में जानें गृह प्रवेश पूजा से पहले क्या करना चाहिए क्या नहीं ?

It is the dream of every person to have his own house. He works hard to build this dream house of his. Then after many struggles his dream is fulfilled. Then comes the turn of Griha Pravesh. Now the question might be coming in your mind that, why should Griha Pravesh be done before living in a new house? This is because after so much hard work when you build your dream house, without happiness and prosperity everything can be in vain. By performing Griha Pravesh, there is happiness and prosperity in the house and there is peace and the grace of Goddess Lakshmi remains. Watch Video and Know Griha Pravesh Puja Se Pehle Kya Karna Chahiye Kya Nahi ?

#GrihaPravesh2023

~PR.111~HT.98~ED.117~

Videos similaires